Breaking : पूर्व मंत्री राजा पीटर सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. यह हादसा रांची-टाटा मुख्य मार्ग पर हुआ. राजा पीटर तमाड़ से बुंडू की तरफ जा रहे थे.
उसी वक्त कंटेनर ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद ड्राइवर कंटेनर लेकर वहां से भाग निकला.
पुलिस ने पीछा करके उसे पकड़ लिया. हालांकि पूर्व मंत्री राजा पीटर को किसी तरह की चोट नहीं लगी है. लेकिन इस हादसे में कार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.
सड़क हादसे के संबंध में राजा पीटर ने बताया कि वे तमाड़ से बुंडू एसबीआई बैंक जा रहे थे.
इस बीच रांची टाटा मार्ग पर कांची पुल के समीप सिंगल लेन में सामने से आ रही कंटेनर ने उनकी कार को टक्कर मार दी.
इससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी है. उन्होंने कहा कि अनहोनी थी, जो टल गयी. वे सुरक्षित है.