AJSU के महासचिव बनाए गए पूर्व DIG संजय रंजन

, ,

|

Share:


गुरूवार को पूर्व डीआईजी संजय रंजन को आजसू पार्टी में महासचिव बनाया गया.  केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के निर्दश पर इसे लेकर पत्र जारी कर दिया गया है.

गौरतलब है कि बीते कुछ दिन पहले ही संजय रंजन ने आजसू पार्टी  का दामन थामा था. उन्होंने राज्य में पुलिस सेवा के विभिन्न पदों पर अपनी सेवा दी है. साथ ही सामाजिक सरोकार से भी जुड़े रहे हैं. राज्य में अलग- अलग क्षेत्रों की समस्याओं से भी वे वाकिफ रहे हैं.

वहीं पार्टी में महासचिव बनाये जाने के बाद संजय रजन ने कहा है कि सार्वजनिक जीवन में भी वे दल तथा राज्यवासियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. संजय रंजन के महासचिव बनने पर पार्टी के कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.

Tags:

Latest Updates