विधायक अंबा प्रसाद समेत उनके सहयोगियों को ED भेज सकती है समन

, ,

Share:

Ranchi : ED बड़कागांव  विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व उनके करीबीयों को समन भेज सकती है. ईडी की छापेमारी के दौरान उनके घरों से मिले दस्तावेज के बारे पूछताछ कर सकती है. बता दें कि 12 मार्च को ईडी ने अंबा प्रसाद से जुड़े लोगों के 17 ठिकानों पर दबिश दी थी, जो 13 मार्च की रात खत्म हो गयी.

छापेमारी के दौरान योगेंद्र साव के ठिकानों से जमीन के 100 से अधिक दस्तावेज मिले हैं. इसके अलावा बैंकों के सील मोहर भी मिले हैं. आशंका जतायी जा रही है कि ये लोग बैंकों के नाम पर जालसाजी भी करते हैं. इसी को लेकर ईडी पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व उनके अन्य सहयोगियों को एक-एक कर समन भेज सकती है.

मीडिया रिर्पोट्स के मुताबिक छापेमारी के दौरान ईडी ने विभिन्न ठिकानों से कुल 30 लाख केश जब्त किये हैं. इसमें से 15 लाख रुपये गोविंदपुर (धनबाद) के सीओ शशि भूषण के घर से मिले हैं. वहीं, 11 लाख रुपये योगेंद्र साव के साले मुकेश साव के घर से बरामद किये गये हैं. ईडी ने छापेमारी के दायरे में शामिल किये गये लोगों के मोबाइल फोन सहित अन्य डिजिटल डिवाइस भी जब्त कर लिये हैं.

Tags:

Latest Updates