RANCHI : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को चुनाव हराने वाले पूर्व भाजपा नेता और जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय ने अब धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढूल्लू महतो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इतना ही नहीं सरयू राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धनबाद सीट पर भाजपा उम्मीदवार ढुल्लू महतो को बदलने की नसीहत दे डाली है.
मालूम हो कि धनबाद सीट पर जब से भाजपा ने ढूल्लू महतो को उम्मीदवार बनाया है तभी से लगातार क्षेत्र में उनका विरोध हो रहा है. विरोध ऐसा कि सोशल मीडिया पर हैशटैग, धनबाद रिजेक्ट ढुल्लू तक ट्रेंड कर गया.
इसी कड़ी में जमेशदपूर पूर्वी विधायक सरयू राय ने भी सोशल मीडिया एक्स पर शुक्रवार रात को प्रधानमंत्री को टैग करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. सरयू राय ने अपने पोस्ट में लिखा कि, धनबाद के घोषित भाजपा प्रत्याशी पर भा॰द॰वि॰ की संगीन धाराओं मे 49 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 4 में सजा हो चुकी है.
.@narendramodi धनबाद के घोषित भाजपा प्रत्याशी पर भा॰द॰वि॰ की संगीन धाराओं मे 49 आपराधिक मामले दर्ज हैं,जिनमें से 4 में सजा हो चुकी है.यह आधिकारिक मुहरबंद सूची धनबाद के तत्कालीन एसएसपी ने न्यायालय को सौंपा है.आय से अधिक सम्पत्ति का पीआईएल न्यायालय में लंबित है.यह सूची मेरे पास है.
— Saryu Roy (@roysaryu) March 29, 2024
यह आधिकारिक मुहरबंद सूची धनबाद के तत्कालीन एसएसपी ने न्यायालय को सौंपा है. आय से अधिक सम्पत्ति का पीआईएल न्यायालय में लंबित है. यह सूची मेरे पास है. बहरहाल ऐसी भी चर्चा है कि धनबाद से सरयू राय भाजपा प्रत्याशी ढूल्लू महतो के खिलाफ चुनाव लड़ सकते है.