ED पूर्व CM हेमंत सोरेन के खिलाफ आज कोर्ट में करेंगी आरोप पत्र दाखिल

, ,

Share:

RANCHI : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी आज पीएमएलए कोर्ट में चार्जशीट दायर करेगी. इस मामले में ईडी ने अपनी जांच पूरी कर ली है. आज हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत के 60 दिन पूरे हो रहे हैं. नियमानुसार किसी की भी गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसी को 60 दिनों के अंदर आरोप पत्र दायर करना होता है.

गौरतलब है कि कथित जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. जबकि 3 फरवरी से उनसे पूछताछ शुरू हुई थी. इस दौरान उनसे जमीन की खरीद बिक्री से लेकर कई मामलों में पूछताछ हुई थी. हालांकि ईडी की मानें तो हेमंत सोरेन ने कई बिंदुओं पर संतोषजनक जवाब नहीं दिये हैं.

वहीं ईडी ने कोर्ट को बताया था कि पूर्व में जमीन घोटाले में गिरफ्तार बड़गाईं के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के ठिकाने से बरामद दस्तावेज व डिजिटल साक्ष्य से यह साबित हुआ था कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उक्त 8.5 एकड़ विवादित जमीन को हड़पने के लिए उसपर चारदीवारी करवा दी थी.अब कागज में हेराफेरी होनी थी कि ईडी का छापा पड़ गया और पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया.

बता दें कि ईडी की चार्जशीट में हेमंत सोरेन के नई दिल्ली स्थित आवास से बरामद 36 लाख 34 हजार 500 रुपये व जमीन घोटाले से संबंधित दस्तावेज भी संलग्न किए जाएंगे। ईडी यह भी बताएगी कि वहां से बरामद बीएमडब्ल्यू कार का कनेक्शन भी हेमंत सोरेन से संबंधित था.

Tags:

Latest Updates