पलामू में कबाड़ काटने के दौरान हुआ विस्फोट, चार की हुई मौके पर मौ’त, 2 घायल

,

|

Share:


Ranchi : झारखंड में पहले चरण के मतदान से पहले रविवार शाम को पलामू में भीषण विस्फोट हो गया. दर्दनाक हादसा पलामू जिला के मनातू थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव में हुआ है. इस धामाके में तीन नाबालिग बच्चों सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हई है.

जबकि दो लोग हादसे में घायल हुए हैं, उनका इलाज मेदनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक विस्फोट कबाड़ के दुकान में हुआ है. मृतक इश्तियाक अंसारी उर्फ छोटू गांव में कबाड़े का काम करते थे. वह कबाड़ा खरीद कर लाते थे.

रविवार की शाम को कबाड़ा खरीद कर लाने के बाद वह कबाड़े को तराजू पर तौल रहे थे कि तभी अचानक जोरदार विस्फोट हो गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंचकर फोरेंसिक टीम को बुलायी और विस्फोट कैसे और किसमें हुआ इसकी जांच की जा रही है.

चुनाव से पहले हुए विस्फोट से पुलिस प्रशासन हैरत में है. मामले की जांच की जा रही है.

Tags:

Latest Updates