CM चंपाई सोरेन ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान

, ,

Share:

Ranchi : झारखंड में आज पहले चरण का मतदान चार लोकसभा क्षेत्र में शुरू हो गया है. वहीं चाईबासा लोकसभा के लिए भी मतदान किया जा रहा है.  जहां इस लोकतंत्र के महापर्व में अपने वोट का इस्तेमाल करने के लिए वोटरओं की लंबी कतार सुबह से ही मतदान केंद्र में नजर आ रही है.

राज्य के मुख्यमंत्री चपांई सोरेन जिलिंगोड़ा स्थित अपनी आवास से अपने पूरे परिवार के साथ उत्क्रमित मध्य विधालय मतदान संख्या 220 में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस मतदान केंद्र में कुल 695 मतदाता अपने- अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

वहीं मतदान करने के बाद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर लिखा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आज अपने गांव में मतदान किया.

आगे उन्होंने जनता से भी अपील करते हुए लिखा कि आज सभी से अनुरोध है कि देश के लोकतंत्र की रक्षा एंव उसे सुढ्ढ़ बनाने के लिए अपने मतधिकार का प्रयोग जरूर करें.

वहीं कड़ी सुरक्षा के बीच इस मतदान केंद्र में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है, जहां महिलाओं की संख्या अधिक नजर आ रही है. मतदान करने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री चपांई सोरेन ने झारखंड की जनता से लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.

Tags:

Latest Updates