लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो चुकी है, और अब नतीजे 4 जून को आने वाले हैं। इसके साथ ही एजेंसियों के एग्जिट पोल भी आ गए हैं, जिनमें झारखंड में एनडीए के लिए कुछ नुकसान का अनुमान है, लेकिन कुछ एजेंसियों के अनुसार, एनडीए को कोई नुकसान नहीं होगा.
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 3 सीटों का नुकसान हो सकता है, लेकिन टाइम्स नाउ सर्वे के मुताबिक, एनडीए को 13 सीटें मिल रही हैं, इंडिया गठबंधन को एक सीट और अन्य को शून्य सीटें मिल रही हैं। न्यूज 24 टुडेज चाणक्या के मुताबिक, एनडीए को 12 सीटें मिल रही हैं, इंडिया गठबंधन को 2 सीटें और अन्य को शून्य सीटें मिल रही हैं.
इंडिया टीवी CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक, BJP को 10-12 सीटें मिल रही हैं, JMM को 1-3 सीटें मिल रही हैं, कांग्रेस को शून्य सीटें मिल रही हैं, AJSU को 1 सीट और अन्य को शून्य सीटें मिल रही हैं, जिसके अनुसार एनडीए को कोई नुकसान नहीं होगा.
एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 11-13 सीटें मिल रही हैं, इंडिया गठबंधन को 1-3 सीटें मिल रही हैं और अन्य को शून्य सीटें मिल रही हैं.
इन पांचों एग्जिट पोल में 2019 लोकसभा के अनुसार ही सीटें मिलती दिख रही हैं, सिर्फ इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक इंडिया गठबंधन को झारखंड में एक सीट का फायदा होता दिख रहा है.
एग्जिट पोल क्या होता है? दरअसल, एग्जिट पोल वह होता है जब मतदाता वोटिंग के बाद निकाल कर अपनी राय रखता है और उसके आधार पर विभिन्न एजेंसियां परिणामों का अनुमान साइंटिफिक डेटा सर्वेक्षण के आधार पर निकालती हैं। इसमें मोटे तौर पर पता लग जाता है कि किस पार्टी या गठबंधन को बढ़त है और कौन सी पार्टी या गठबंधन पीछे है.
लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड में ताजा खबरें, रैलियां, बयान, मुद्दे, विश्लेषण, सब कुछ दैनिक भास्कर ऐप पर है। चुनाव का सबसे सटीक और डीटेल एनालिसिस, प्रत्याशी, वोटिंग, ताजा जानकारी के लिए डाउनलोड करें.