विश्व साइकिलिंग डे पर साइक्लोपीडिया ग्रुप ने चलाया एशिया साइकिलिंग

, ,

|

Share:


साइक्लोपीडिया ग्रुप के आठ सदस्यों का साइकिलिंग एक्सपीडिशन का यह सफर 26 मई को हनोई शहर से शुरू हुआ.

विश्व साइकिलिंग डे के उपलक्ष्य में साउथ ईस्ट एशिया साइकिलिंग अभियान के लिए रांची से 23 मई को हवाई मार्ग से वियतनाम के हनोई शहर के लिए रवाना हुए थे.

हनोई से हुई शहर तक की 664 किलोमीटर की साइकल यात्रा 1 जून को पूरी हुई.हनोई से अभियान की शुरुआत हुई तथा यहां से निन्ह-बिन्ह,हई होआ बीच, कुआ लो बीच, ट्रंग तां,डॉन्ग होई,डॉन्ग हा होते हुए हुई शहर पहुंच कर इस अभियान की समाप्ति हुई.

इस साउथ ईस्ट एशिया साइकिलिंग अभियान में साइक्लोपीडिया ग्रुप के चंद्रशेखर किंगर,गौतम शाही,विकास सिंह,सौरभ महेश्वरी,अनिल अग्रवाल,कनिष्क पोद्दार,अंकुर चौधरी तथा अभिजीत चौधरी शामिल हैं.

इस अभियान को अनमोल बिस्किट एवं  ब्यूनो टी द्वारा प्रमोट किया गया है.साइकिलिंग अभियान में शामिल सभी सदस्य हनोई से हवाई मार्ग से रवाना होकर 5 जून को रांची वापस पहुंचेंगे.

इस ग्रुप ने इससे पहले लेह लद्दाख एवं बैंकाक में भी साइक्लिंग अभियान सफलतापूर्वक कंप्लीट किया है.

बहावलपुरी पंजाबी समाज के डॉ सतीश मिढ़ा,अध्यक्ष ललित किंगर,सचिव अश्विनी सुखीजा एवं मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने इस अभियान में शामिल समाज के चंद्रशेखर किंगर समेत सभी को अभियान की सफलता पर बधाई दी.

 

Tags:

Latest Updates