ईवीएम

ईवीएम जमा करने की प्रक्रिया पूरी, 94 पी-प्लस वन के मतदान कर्मी पहुंचे वज्रगृह

,

|

Share:


गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के 94 पी-प्लस वन मतदान केंद्रों के मतदान कर्मी रविवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति आईटीआई मोड़ चास स्थित वज्रगृह में एकत्र हुए। यहां, मतदान कर्मियों ने अपने-अपने मतदान केंद्रों के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) को निर्धारित टेबल पर जमा किया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने स्वयं निगरानी की। रिसिविंग सेंटर पर निर्वाचन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीडीसी संदीप कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसी मो. मुमताज अंसारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी ईवीएम-वीवीपैट संपूर्ण जमा होने तक मुस्तैद रहे।

गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में कुल 94 मतदान केंद्र पी-प्लस वन मतदान केंद्र थे। इनमें बोकारो जिला अंतर्गत 40 मतदान केंद्र एवं गिरिडीह जिला अंतर्गत 54 मतदान केंद्र शामिल हैं।

Tags:

Latest Updates