पूर्व नक्सली रामलाल राय

झारखंड में लोकसभा चुनाव 2024: पूर्व नक्सली रामलाल राय पहली बार करेगा वोट

,

|

Share:


झारखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के माहौल में सियासी उत्साह तेज है और वोटरों के बीच ताबड़तोड़ रैलियां हो रही हैं। इस चुनाव में पहली बार वोट डालने वाले भी उत्साहित हैं, जैसे दुमका के पूर्व नक्सली रामलाल राय। रामलाल राय, जिनकी उम्र 33 साल है, इस बार पहली बार वोट डालेंगे। साढ़े दस साल की सजा काटने के बाद वह खुली हवा में सांस ले रहा है. अपने परिवार के साथ रहकर खेती-बाड़ी कर उनका पालन-पोषण कर रहा है. देश में सातवें व झारखंड के चौथे व अंतिम चरण में दुमका, गोड्डा व राजमहल में 1 जून को चुनाव होने हैं।

 नक्सली दस्ते से लौटकर नया जीवन

रामलाल राय ने अपने जीवन की एक नई धारा चुनी है जिसमें वे अपने परिवार के साथ खेती-बाड़ी कर रहे हैं। उन्होंने नक्सली दस्ते से बाहर निकलकर एक नया आरंभ किया है और अब वे लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने के लिए तैयार हैं।

 पहली बार मतदान करने का जज्बा

रामलाल राय ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने का निश्चय किया है और इस चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे। उन्होंने अपने अनुभवों से यह सीखा है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सहयोग करना महत्वपूर्ण है।

चार साल बाद जेल से निकली पत्नी

कई बार घर लौटने की सोचता था, लेकिन काफी केस मुकदमे हो जाने की वजह से घर लौटने की हिम्मत नहीं होती थी. वर्ष 2013 के फरवरी माह में रामलाल पुलिस गिरफ्त में आ गया. इस दौरान उसके साथ नक्सली गतिविधियों में संलिप्त उसकी पत्नी दीपिका मुर्मू और उसकी डेढ़ साल की बेटी भी मौजूद थी. पत्नी 4 साल बाद जेल से निकली. वर्तमान में रामलाल अपनी पत्नी, अपने बेटे और एक बेटी के साथ अपने गांव में खेती-बाड़ी कर जीवन-यापन कर रहा है.

केसों में बरी

रामलाल राय के खिलाफ कई केस दर्ज थे, लेकिन अब उन्हें 13 केसों में बरी कर दिया गया है। उन्होंने अपने गांव में सिंचाई के साधनों के विकास की मांग की है ताकि किसान समुदाय को बेहतर जीवन की संभावनाएं मिल सकें।

इस चुनाव में रामलाल राय की उम्मीदें उच्च हैं और वे अपने नए जीवन के साथ एक नया दौर शुरू करने के लिए तैयार हैं।

Tags:

Latest Updates