नीतीश कुमार नाक भी रगड़ लें तब भी अपने साथ नहीं मिलाएंगे : सुशील मोदी

|

Share:


चुनाव नजदीक आने के साथ-साथ बिहार की राजनीति भी गर्म होती जा रही है. बिहार में पक्ष-विपक्ष के बीच वार-पलटवार शुरु हो चुका है. इसी बीच राज्यसभा सांसद सुशील मोदी का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक बयान सामने आया है. सुशील मोदी ने कहा कि- नीतीश कुमार के लिए सभी रास्ते बंद हैं. अब अगर नीतीश कुमार नाक भी रगड़ लें तब भी हम उन्हें अपने साथ नहीं मिलाएंगे. नीतीश कुमार की अब बिहार की राजनीती में कोई भी हैसियत नहीं बची है.

बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर आगे कहा- “एक बार नहीं बल्कि दो बार अमित शाह ने स्पष्ट किया कि बीजेपी के दरवाजे उनके लिए बंद हैं. हमलोग 2024 का लोकसभा और 2025 में होने वाला बिहार विधानसभा चुनाव भी जीतेंगे. मैंने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार अब बीजेपी में शामिल नहीं हो सकते हैं.नीतीश कुमार दो वोट भी अपने साथ करने की हैसियत में भी नहीं बचे हैं. नीतीश कुमार अब एक राजनीतिक बोझ बन चुके हैं और जो बोझ बन चुका है उसको ढोने का काम बीजेपी क्यों करेगी?

सुशील कुमार मोदी के बयान के पीछे की वजह यह थी कि बिहार के राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज थी कि नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो सकते हैं लेकिन नीतीश कुमार ने इन बातों को लेकर कहा कि यह फालतू बात है.

Tags:

Latest Updates