Asian Games : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, एशियन गेम्स में जीता गोल्ड मेडल

Share:

Indian Women Cricketer won Gold Medal In Asian Games : 19वें एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है. आज यानी 25 सिंतबर को हुए महिला क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 19 रनों से हरा दिया है. बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में भाग ले रही थी और पहली बार में ही गोल्ड मेडल जीत, महिला टीम ने इतिहास रच दिया है.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 116 रन

एशियन गेम्स के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 116 रन ही बना सकी. वहीं, श्रीलंका को जीत के 20 ओवरों में 117 रनों का टारगेट दिया गया.

भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए कितने-कितने रन

  • स्मृति मंधाना – 46
  • शैफाली वर्मा – 9
  • रॉड्रिक्स – 42
  • ऋचा घोष (विकेटकीपर) – 9
  • हरमनप्रीत कौर (कप्तान) – 2
  • पूजा वस्त्राकर – 2
  • दीप्ति शर्मा – 1
  • अमनजोत कौर – 1

97 रन ही बना सकी श्रीलंका की टीम

116 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही. श्रीलंकाई टीम का तीन विकेट महज 14 रन के स्कोर पर गिर गया. जिसके बाद से ही भारतीय महिला गेंदबाजों ने श्रीलंकाई टीम पर पकड़ बनाए रखा और अंतत: मुकाबले को 19 रनों से भारतीय टीम ने जीत लिया.

भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन

  • दीप्ति शर्मा – 4 ओवर – 25 रन – 1 विकेट
  • पूजा वस्त्राकर – 4 ओवर – 20 रन – 1 विकेट
  • तितस साधु – 4 ओवर – 6 रन – 3 विकेट
  • राजेश्वरी गायकवाड़ – 3 ओवर – 20 रन – 2 विकेट
  • अमनजोत कौर – 1 ओवर – 6 रन
  • देविका वैद्य – 4 ओवर – 15 रन – 1 विकेट

भारतीय प्लेइंग-11

टीम : स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, तितस साधु, राजेश्वरी गायकवाड़

Tags:

Latest Updates