दिल्ली की हवा में सांस लेना भी हुआ खतरनाक, बना विश्व का सबसे प्रदूषित शहर !

|

Share:


भारत की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कास्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. ठंड में दिल्ली की हवा और भी ज्यादा दूषित हो जाती है. आज दिल्ली की प्रदूषण ने नया रिकॉड बना दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो आज दिल्ली पूरे विश्व में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा.

सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर 

इतना ही नहीं विश्व के टॉप-10 प्रदूषित शहरों में दो शहर भारत के हैं, जिसमें दिल्ली पहले स्थान और आठवें स्थान पर कोलकाता पर है. यूएस की आईक्यू एयर संस्था पीएम 2.5 के आधार पर विश्व के प्रदूषित शहरों की निगरानी करती है.आईक्यू एयर की वेबसाइट देखें तो सर्दियों में ज्यादातर दिनों में दिल्ली विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में रहती है. 17 दिसंबर को भी दिल्ली को विश्व में सबसे प्रदूषित दर्ज किया गया.

टॉप 11 में भारत के तीन शहर शामिल

पीएम 2.5 के आधार पर वेबसाइट के अनुसार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 512 रहा. विश्व के प्रदूषित शहरों की सूची में दूसरे पायदान पर पाकिस्तान का लाहौर है, जहां का एक्यूआई 270 है. इसी तरह तीसरे स्थान पर साराजेवो बोस्निया हर्जेगोविना, चौथे स्थान पर ढाका बांग्लादेश, पांचवें स्थान पर हनोई वियतनाम, छठें पर उलानबातर मंगोलिया, सातवें स्थान पर कराची पाकिस्तान, आठवें स्थान पर कोलकाता भारत, नौवें स्थान पर रियाध सऊदी अरब, दसवें स्थान पर कंपाला युगांडा और 11 वें स्थान पर भारत का मुंबई शहर सबसे अधिक प्रदूषित रहा.

 

Tags:

Latest Updates