ED आज फिर करेगी अंबा प्रसाद से पूछताछ

, ,

|

Share:


Ranchi : ईडी ने कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद को आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले ईडी सोमवार को अंबा प्रसाद से पूछताछ कर चुकी है. अंबा सोमवार को इडी ऑफिस दोपहर के 2 बजे पहुंची थी. जहां उनसे ईडी ने करीब सात घंटे तक पूछताछ किया. जिसके बाद विधायक अंबा प्रसाद रात के 9 बजे ईडी ऑफिस से निकली.
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान अंबा ने बताया कि इडी उन्हें ज्यादातर सवाल उन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बारें में की जिन्हें ईडी ने जब्त किया हुआ है.
हालांकि इडी ने उन्हें आज फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है.

इससे पहले ईडी ने अंबा प्रसाद को 4 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि कुछ निजी करणों में व्यस्थ रहने के कारण अंबा नहीं आ सकी थी.

बता दें कि अंबा प्रसाद पर हजारीबाग में जमीन पर अवैध कब्जा, बालू करोबारियों से उगाही और रंगदारी के जरिए मनी लॉन्ड्रिग का आरोप है. इडी ने उनके भाई अंकित साव से भी कई सवाल किये.

Tags:

Latest Updates