Ranchi : राजधानी रांची में एक बार फिर से ईडी ने दबिश दी है. ईडी की टीम ने बुधवार को जमीन कारोबारी कमलेश के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, मिली जानकारी के मुताबिक कांके अंचल के चामा गांव में ईडी की छापेमारी चल रही है,
बता दें कि ईडी ने जमीन कारोबारी कमलेश सिंह को पूछताछ के लिए 12 जुलाई को बुलाया है. अबतक कमलेश को ईडी ने जो भी समन जारी किया है उसमें से किसी भी समन पर कमलेश ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हुआ है.
गौरतलब है कि पिछली बार ईडी ने जमीन कारोबारी कमलेश कुमार के रांची के कांके रोड चांदनी चौक स्थित एस्टर ग्रीन नाम के अपार्टमेंट में छापेमारी की थी. इसी दौरान कमलेश कुमार के ठिकाने से एक करोड़ नगद रुपया और 100 जिंदा करतूस ईडी ने जब्त की थी.