रांची : बारियातू से युवक-युवती का डबल सुसाइड मामला आया सामने, गुमला की रहने वाली थी लड़की, पुलिस जांच में जुटी

|

Share:


झारखंड की राजधानी रांची के बारियातू से डबल सुसाइड का मामला सामने आया है. जहां बंद घर से एक युवक और युवती का शव बरामद हुआ है. जिस घर से युवक-युवती का शव बरामद हुआ है वो बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी में है. इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गई है. वहीं, इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवती की पहचान हो गई है लेकिन युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

मकान मालिक ने सबसे पहले देखा शव  

बता दें कि आज 12 अक्टूबर को घर के कमरे से जब कोई बाहर नहीं निकला तब मकान मालिक ने खिड़की से देखने की कोशिश की. जैसे ही मकान मालिक ने खिड़की से देखा तो उन्हें दोनों का शव घर में दिखा. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने जानकारी दी कि जिस कमरे से युवक-युवती का शव बरामद किया गया है, वह अंदर से बंद था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

युवती की हुई पहचान

बता दें कि मृतक युवती की पहचान हो चुकी है. मृतक गुमला के चैनपुर की रहने वाली है, जिसका नाम अन्नू टोप्पो बताया जा रहा है. वहीं, मृत युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. युवक की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है. वहीं, डबल सुसाइड मामले को स्थानीय लोगों ने प्रेम-प्रसंग का बताया है. इस घर में किराए पर मृतक युवती पिछले चार महीने से रह रही थी और एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करती थी. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवक-युवती के बीच बुधवार को कुछ बेहस हुआ होगा. जिसके बाद युवक ने युवती को मार दिया और फिर खुद फांसी के फंदे से लटकर जान दे दी. ऐसी आशंका इसलिए भी जताई जा रही है क्योंकि युवती का शव बेड पर पड़ा था जबकि युवक का शव फंदे से लटका हुआ था.

Tags:

Latest Updates