हेमंत सोरेन सरकार : पिछले 16 महीनों में सरकार ने 41,743 नियुक्ति पत्र दिए, महज 8287 पद सरकारी

,

Share:

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने पिछले साल ही राज्य में नियुक्ति वर्ष की घोषणा की थी. इस घोषणा के बाद से ही विपक्ष सरकार को घेरने में लगी हुई है तो सरकार हर छोटी से लेकर बड़ी नियुक्तियों को अपनी उपल्बधि साबित करने में लगी हुई है. इस स्टोरी में हम आपको झारखंड में पिछले 16 महीनों में हुए नियुक्तियों की पूरी फहरिस्त बताएंगे. फिर चाहे रिकार्ड समय में 10वीं जेपीएससी अभ्यथियों की नियुक्ति हो या फिर अन्य सरकारी विभागों में हजारों पदों की नियुक्ति. इसके अलावा हम आपको आने वाले चुनावी साल में राज्य की हेमंत सोरेन सरकार नियुक्तों की रुपरेखा कैसे तैयार कर रही है, इस पर भी आज बातचीत होगी. इसके अलावा कितने युवाओं को साल 2024 के पहले महीने यानी जनवरी तक राज्य सरकार रोजगार देने की योजना पर काम कर रही है यह सबकुछ भी बताएंगे.

चलिए अब राज्य सरकार के पिछले 16 महीनों में दिए गए नियुक्तियों पर एक नजर डालते हैं. और ये निर्णय लेने की भूमिका हम आप पर छोड़ते हैं कि क्या सच में राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने अपनी नियुक्ति वर्ष का वादा पूरा किया है या नहीं? या फिर विपक्ष की पार्टी भाजपा द्वारा लगाया जाने वाला यह आरोप सच है कि हेमंत सरकार नियुक्तियों के नाम पर राज्य में बस खानापूर्ति कर रही है.

बहरहाल, अब आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं. आंकड़ों की बात करें तो झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने पिछले 16 महीनों में यानी पिछले 1 साल 4 महीनों में कुल 41,743 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा है. ये आंकड़ें सरकारी विभागों के अलग-अलग पदों के अलावा विभिन्न रोजगार मेला के माध्यम से निजी क्षेत्रों में दिए गए नौकरियों को मिलाकर है. आपको बता दें कि राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत नौकरी स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित कर रखा है, इसी के तहत राज्य सरकार हजारों लोगों को रोजगार देने में सफल हुई है. सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने पिछले 16 महीनों में कितने लोगों को सरकारी विभागों के अलग-अलग पदों पर कितनी नौकरियां दी है. राज्य में मिले सरकारी नौकरियों की बात करें तो सरकार 8,287 लोगों को सरकारी विभागों में नियुक्ति दे चुकी है. वहीं, इसमें सातवीं से लेकर 10वीं जेपीएससी के 252 पदाधिकारियों की नियुक्ति भी शामिल है.

बहरहाल, सरकारी आंकड़ों की मानें तो इन 8287 सरकारी नौकरियों के अलावा हेमंत सरकार ने 33,456 लोगों को निजी क्षेत्रों में रोजगार दिए गए हैं. ये नियुक्तियां सीएम हेमंत सोरेन के द्वारा विभिन्न रोजगार मेला के माध्यम से निजी क्षेत्रों में दिए जा चुके हैं. इसके अलावा भी निजी क्षेत्रों में समय-समय पर नियोजनालयों द्वारा भी अपने स्तर से नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा सभी विभागों में 10 सालों से अधिक समय तक काम करने वाले अनुबंधकर्मियों, डेली वेजेज कर्मियों, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि को भी स्थायी करने की प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत विभिन्न विभागों में कार्रवाई हो रही है. सीएमओ के एक अधिकारी के अनुसार नियुक्ति की प्रक्रिया सरकार तेज करना चाहती है, इसके लिए सभी विभागों की सीएम स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

अब तब इस स्टोरी में हमने आपको यह बताया कि हेमंत सरकार ने बीते 16 महीने में सरकारी विभागों में कुल 8287 नियुक्तियां की है, जबकि नीजि क्षेत्रों में हेमंत सरकार अब तक कुल 33456 लोगों को रोजगार से जोड़ पाने में सफल रही है. अब हम आपको पिछले 16 महीनों में हुए नियुक्तियों की तारीख, उन्हें कौन से विभाग में नौकरी दी गई और किस पद के लिए उन्हें नियुक्ति दी गई. सारी चीजें का एक-एक विवरण बताएंगे.

सबसे पहले बात सरकारी नौकरियों की करते हैं. सबसे पहले 01 जून 2022 को कृषि विभाग में 129 कृषि पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इसके बाद उसी महीने 22 तारीख यानी 22 जून 2022 को गृह विभाग के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला के 37 वैज्ञानिकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इसके बाद अगले महीने 8 जुलाई 2022 को 252 जेपीएससी के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इसके अगले महीने यानी 22 अगस्त 2022 को 217 आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. अगस्त के बाद 15 नवंबर 2022 को 320 ए ग्रेड नर्सों को भी नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इसी दिन यानी 15 नवंबर 2022 को ही पथ, जल और पेयजल विभाग में 617 सहायक अभियंता को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इसके बाद 28 मार्च 2023 को कृषि विभाग के 32 पशुचिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. फिर 5 अप्रैल 2023 को स्वास्थ्य विभाग में 470 डॉक्टर और सीएचओ को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. वहीं, सरकारी नौकरियों की लिस्ट में 10 मई 2023 को गृह विभाग में 107 एपीपी की नियुक्ति हुई.

इसके बाद 19 मई 23 को शिक्षा विभाग के माध्यमिक विद्यालय में 3469 शिक्षकों की नियुक्ति हुई. फिर 22 जून 2023 को पंचायती राज विभाग में 1633 पंचायत सचिवों को नियुक्ति पत्र दिया गया. फिर 22 जून 2023 को राजस्व निबंधन में 707 लिपिक को नियुक्ति पत्र दिया गया. इसी दिन यानी 22 जून को ही वित्त विभाग में 166 कोषागार लिपिक को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इसके अलावा 5 जुलाई 2023 को स्वास्थ्य विभाग में 38 दंत चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. 3 अगस्त 2023 को वाणिज्य कर विभाग में 46 निम्न वर्गीय लिपिक को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इसी दिन यानी 3 अगस्त 2023 को भी नगर विकास विभाग में 47 सहायक अभियंता को नियुक्ति पत्र सौंपा गया.

ये तो सरकारी विभागों में हुई नियुक्तियों का आंकड़ा हमने आपको बताया अब बात निजी क्षेत्रों में हेमंत सरकार द्वारा दिए गए रोजगार की करते हैं. 16 जुलाई 2022 को रांची में रोजगार मेला का आयोजन हुआ, जिसमें 11,406 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. वहीं, 18 अगस्त 2023 को चाईबासा में रोजगार मेला लगाया गया, जहां 10,200 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इसके अलावा 11 सितंबर 2023 को हजारीबाग में रोजगार मेला लगा, जिसमें 11850 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. ये हुई पिछले 16 महीनों में मिली नौकरियों की पूरा फेहरिस्त.

अब बताते हैं कि सरकार आने वाले समय में कितनी और नौकरी देने की योजना पर काम कर रही है. सीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी 2024 तक सरकार 50 हजार से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपने की योजना है. इसमें बड़ी संख्या शिक्षकों की भी होगी. इसके अलावा सीएम हेमंत सोरेन ने सभी विभागों के रिक्त पदों को तेजी से भरने के निर्देश दिए हैं. बेहरहाल, अब इस पूरे वीडियो से हम हेमंत सरकार के नियुक्ति वर्ष के निष्कर्ष तक पहुंचने की कोशिश करते हैं. बीते 16 महीने के दौरान सरकारी विभागों में राज्य सरकार द्वारा दी गई नियुक्ति का आंकड़ा है मात्र 8287. यानि सरकार अब तक बीते 16 महीने में 10 हजार लोगों को भी सरकारी विभागों में नियुक्त नहीं कर पाई है. जेएसएससी को लेकर राज्य में फिर अभ्यर्थी परीक्षा के इंतजार में हैं. जेपीएससी को लेकर भी अब तक कोई बड़ा अपडेट नहीं है. ऐसे में विपक्ष के साथ-साथ अब राज्य के युवा भी हेमंत सोरेन से नौकरी के मामले में नाराज चल रहे हैं.

Tags:

Latest Updates