जेएसएससी सीजीएल

कड़ी सुरक्षा के बीच CGL में चयनित अभ्यर्थियों का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन जारी

|

Share:


जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गये अभ्यर्थियों का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन जारी है.

नामकोम स्थित आयोग के दफ्तर में कड़ी सुरक्षा के बीच चयनित अभ्यर्थियों का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन हो रहा है. गौरतलब है कि 4 दिसंबर को सीजीएल परीक्षा का नतीजा जारी करके आयोग ने 16 से 20 दिसंबर के बीच शॉर्टलिस्ट किए गये अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया है.

आज पहला दिन है.

दरअसल, सीजीएल परीक्षा में कथित गड़बड़ी से नाराज अभ्यर्थियों ने 16 दिसंबर को रांची के नामकोम स्थित आयोग के दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी थी. आज प्रदर्शनकारी छात्रों ने दफ्तर तक पहुंचने का प्रयास भी किया लेकिन भारी पुलिस बल की तैनाती और मजबूत बैरिकेडिंग की वजह से स्टूडेंट्स वहां नहीं पहुंच सके हैं.

आयोग दफ्तर के सामने और वहां पहुंचने वाले रास्तों सहित राजभवन और सीएम हाउस के पास काफी मजबूत बैरिकेडिंग की गयी है.

2 लेयर की बैरिकेडिंग की गयी है
आयोग दफ्तर के सामने 2 लेयर की बैरिकेंडिंग है. नामकोम चौक, खरसीदाग चौक, रामपुर चौक सहित आयोग दफ्तर की ओऱ जाने वाले प्रत्येक रास्ते में मजबूत बैरिकेडिंग की गयी है. यहां से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.

पूरी तसल्ली के पश्चात ही उसको जाने दिया जा रहा है. यहां तक कि मीडियाकर्मियों को भी जेएसएससी कार्यालय के बाहर रोका जा रहा है.

चयनित अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन जारी
मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के बीच चयनित अभ्यर्थियों का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए आयोग दफ्तर पहुंचना जारी है.

गौरतलब है कि 2,145 अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है. आज से लेकर 20 दिसंबर तक डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन होगा.

Tags:

Latest Updates