राजधानी रांची स्थित बड़ा तालाब में शानिवार अहले सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. शव को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा इसके बाद इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई.
स्थानीय लोगों का कहना है कि व्यक्ति का शव पानी पर तैरता हुआ दिखाई दे रहा था. शव मिलने की खबर सुनते ही स्थानिय लोगों की भीड़ जमा हो गई. वही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.