कोयला व्यवसायी पर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाज के दौरान हुई मौत

,

|

Share:


रातू थाना क्षेत्र में गुरूवार दोपहर को आस्थापुरम निवासी व कोयला व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव पर अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसके बाद अभिषेक श्रीवास्तव गंभीर रुप से घायल हो गए. मामले कि खबर मिलते ही रातू थाना प्रभारी आनन-फानन में गंभीर अवस्था में अभिषेक श्रीवास्तव को इलाज के लिए रांची स्थित मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई.

वहीं घटना के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कार्पियों में आए पांच अपराधियों ने अभिषेक श्रीवास्तव को ग्यारह गोली मारी है. घटना को लेकर यह आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात को अंजाम पीएलएफआई संगठन ने दिया है. पुलिस मामले कि जांच कर रही.

Tags:

Latest Updates