रातू में अपराधियों ने कोयला व्यवसायी को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

,

|

Share:


रांची के रातू थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एक कोयला व्यवसायी को गोली मार दी है. कोयला व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल की पहचान अभिषेक श्रीवास्तव के रूप में की गई है. इस घटना कि सूचना रातू थाना प्रभारी को मिलते ही थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद आनन- फानन में घायल व्यक्ति को मेडिका अस्पताल में ले जाया गया. पुलिस भी अपराधियों की तालाश में जुटी गई है.

बताया जा रहा है कि अभिषेक श्रीवास्तव रातू थाना क्षेत्र के आस्थापुरम के निवासी हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कार्पियों में आए पांच अपराधियों ने अभिषेक श्रीवास्तव को ग्यारह गोली मारी है. सूत्र बताते है कि अभिषेक श्रीवास्तव को पीएलएफआई संगठन से पूर्व में धमकी भी मिली थी. आशंका जताई जा रही है कि पीएलएफआई संगठन ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

Tags:

Latest Updates