अमन साहू गैंग का अपराधी पिस्टल के साथ हुआ गिरफ्तार

,

|

Share:


Ranchi : ओरमांझी पुलिस ने कुख्यात अमन साहू गिरोह के अपराधी अलाउद्दीन अंसारी उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के मुताबिक उसके पास से एक पिस्टल और दो गोली बरामद किया गया है. वह भारतमाला सड़क निर्माण परियोजना के ठेकेदारों को अमन साहू, मयंक सिंह और चंदन साहू के निर्देश पर धमकी देने जा रहा था.

इसके पहले भी उक्त गिरोह के दो अपराधी प्रमोद सिंह व अमजद खान को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. दोनों भारत माला परियोजना से रंगदारी लेने आ रहे थे. तीन अप्रैल को दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सूचना मिली थी कि रंगदारी लेने अमन साहू गैंग का अपराधी ओरमांझी आ रहा है. इस पर ओरमांझी थाना प्रभारी आलोक सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन हुआ. टीम रोला गांव सड़क निर्माण के पास रुकी हुई थी. तभी एक बाइक पर सवार दो लड़के आये. उनकी गतिविधि पुलिस को संदिग्ध लगी.

पुलिस के जवान ने उन्हें रुकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस को देखकर बाइक चला रहा लड़का भागने लगा. इसी क्रम में पीछे बैठा लड़का बाइक से गिर गया. उसे पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं बाइक सवार लड़का बाइक लेकर भागने में सफल रहा. पुलिस की पकड़ में आये लड़के ने अपना नाम अलाउद्दीन अंसारी उर्फ कल्लू बताया.

Tags:

Latest Updates