गीता कोड़ा पर हुए हमले के बाद झामुमो की प्रतिक्रिया आयी सामने

, ,

Share:

Ranchi : रविवार को चाईबासा के मोहनपुर गांव में बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा और उनके समर्थकों को झामुमो कार्यकर्ताओं ने घेर लिया था, जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मी काफी बढ़ गई है, विपक्ष के नेताओं के बयान आने शुरू हो गए, तो वहीं इस घटना के बाद गीता कोड़ा का भी बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से जिंदा हूं और सुरक्षित लौटी हूं.

यह सुनियोजित हमला इसलिए किया गया ताकि मुझे चुनाव प्रचार करने से रोका जा सके ,यह हमला मुझ पर नहीं बल्कि लोकतंत्र पर है. मैं डरने वाली नहीं हूं मैं सिंहभूम की बेटी हूं और सिंहभूम के उत्थान के लिए अपने अंतिम सांस तक लडूंगी.

अब इधर झामुमो का भी बयान सामने आया है. झामुमो जामतारा के अकाउंट से ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो साझा कर लिखा कि कुछ बीजेपी पोषित पत्रकार और अमर बाउरी छाती पीट रहे थे अंग्रेज़ी में कुछ SOS लिख रहे थे पता नहीं शायद मालविया लिख के भेजा होगा उनको!

ग्रामीण बीजेपी प्रत्याशियों को वोट माँगने अपने गाँव में घुसने नहीं दे रहे और देखिए बीजेपी के नेता कैसे “माँ-बहन” की गलियाँ देकर मार-पीट शुरू किए ग्रामीणों के साथ और गीता कोड़ा फ़िल्मी डायलॉग दे रही! लक्ष्मीकांत वाजपेयी बड़ी जल्दी माँ-बहन की भाषा सीखा दिये हो बीजेपी झारखंड के नेताओं को! ग़ज़ब का संस्कारी परिवार है मोदी का, माँ-बहन से नीचे बात ही नहीं करता है!

Tags:

Latest Updates