गीता कोड़ा बोलीं-मेरी हत्या हो सकती थी, सिंहभूम में प्रचार के दौरान तीर-धनुष, तलवार लिए लोगों ने घेरा

, ,

Share:

Ranchi : सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को लोगों ने रविवार को पारंपरिक हथियार तीर-धनुष, तलवार, लाठी-डंडे के साथ घेर लिया. वो रविवार को गम्हरिया प्रखंड के मोहनपुर में जनसंपर्क अभियान के तहत कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची थीं। इस दौरान लोगों ने सांसद को बंधक बना लिया.

डेढ़ घंटे बाद सरायकेला एसडीओ, गम्हरिया के बीडीओ-सीओ और थाना प्रभारी पहुंचे. गीता कोड़ा को वहां से निकाला.

इस पुरे घटनाक्रम अब अब भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा का बयान आया उन्होंने कहा है कि मेरी हत्या हो सकती थी.

गीता कोड़ा ने कहा-मैं सीएम चंपाई सोरेन के विधानसभा क्षेत्र सरायकेला के मोहनपुर गांव में जनसंपर्क अभियान के लिए पहुंची थी. झामुमो कार्यकर्ताओं ने दूसरे गांव से आकर विरोध किया। सभी पारंपरिक हथियारों से लैस थे. मुझ पर हमला करने की नीयत से वे मोहनपुर गांव पहुंचे थे.

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की, जिसमें चार-पांच लोग घायल हो गए हैं. ग्रामीणों ने हमें डेढ़ घंटे तक बंधक बनाए रखा. पुलिस को घटना की सूचना दी गई, लेकिन पुलिस अधिकारी डेढ़ घंटे बाद गांव पहुंचे. इस बीच मेरी हत्या भी हो सकती थी.

झामुमो के गुंडों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई हैः अमर बाउरी

बीजेपी नेता अमर बाउरी ने सोशल मीडिया पर बताया कि- झामुमो के गुंडों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी गई है। जिला प्रशासन दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। झामुमो को जनता वोट के माध्यम से तो चोट करेगी ही, भाजपा भी ऐसे हमलावरों पर कार्यवाही हो यह सुनिश्चित करेगी! सिंहभूम लोकसभा समेत पूरे राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस का ठगबंधन बुरी तरह हार रहा है। अपनी हार देख झामुमो कार्यकर्ता बौखला गए हैं! झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुट्ठी भर कार्यकर्ताओं द्वारा आज जो कृत्य भाजपा की महिला प्रत्याशी श्रीमती गीता कोड़ा के विरुद्ध किया गया है, उसे याद रखा जाएगा। समय बलवान होता है!

इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के ट्विटर पर लिखा था

लोकसभा चुनाव में अपनी हार निश्चित देखकर हताशा में झामुमो कार्यकर्ताओं ने आज प्रचार के दौरान सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गीता कोड़ा जी एवं उनके समर्थकों को घेरकर क्षति पहुंचाने का प्रयास किया है।

हैरानी की बात है कि, मुख्यमंत्री के गृह जिला में रहने के बावजूद प्रशासन सुरक्षा मुहैया नहीं करा पा रहा है. झारखंड पुलिस के डीजीपी तत्काल मामले का संज्ञान लेकर दुस्साहस करने वाले लोगों पर अविलंब कारवाई सुनिश्चित करें.

चुनाव आयोग से शिकायत

भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर श्रीवास्तव, रविनाथ किशोर और लक्ष्मी कुमार ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रविकुमार को ज्ञापन सौंपा है और घटना का वीडियो सौंपकर कार्रवाई की मांग की. निर्वाचन अधिकारी ने आईजी से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है.

Tags:

Latest Updates