गोड्डा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव आज करेंगे नामंकन दाखिल

, ,

|

Share:


Ranchi : गोड्डा से इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव आज नामांकन दाखिल करेंगे. प्रदीप यादव के नामांकन में समय उनके साथ मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कल्पना मुर्मू सोरेन ,प्रभारी गुलाम अहमद मीर, मंत्री आलमगीर आलम सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.

बता दें कि पहले चर्चा थी कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रदीप यादव के नामांकन में शामिल होंगे लेकिन जनसभा में व्यस्तता के कारण वे नहीं सकेंगे. हालांकि कांग्रेस के गोड्डा जिलाध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि मल्लिकार्जुन खड़गे नॉमिनेशन के बाद चुनाव प्रचार के लिए गोड्डा आएंगे.

बहरहाल, नामांकन दाखिल करने के बाद प्रदीप यादव मेला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. गोड्डा में 1 जून को मतदान होना है. यहां कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव का सीधा मुकाबला निशिकांत दुबे से होगा. निशिकांत दुबे ने अपना नामांकन भर दिया है.

Tags:

Latest Updates