RANCHI : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज श्री राम जानकी तपोवन मंदिर, निवारणपुर , रांची के नवनिर्माण हेतु प्रस्तावित प्रतिकृति के अनावरण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.
इस मौके पर उन्होंने मंदिर में पूजा -अर्चना कर राज्य की उन्नति, सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की. इस दौरान उनके साथ पत्नी व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रही.
आपको बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर एतिहासिक तपोवन मंदिर का सौंदर्यीकरण होना है. जल्द ही ये मंदिर अयोध्या के श्रीराम मंदिर की तरह दिखाई देगा. तपोवन मंदिर का प्रारूप भी तैयार किया गया है.
इसका डिजाइन जानेमाने आर्किटेक्चर सीवी सोनपुरा ने किया है. बता दें कि करीब 500 करोड़ा की लगात से यह मंदिर का नवनिर्माण किया जाना है.
14000 वर्ग क्षेत्र में इस मंदिर का निर्माण होगा. जो साल 2028-29 के बीच बनकर तैयार हो जाएगा.