RANCHI : विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाईं व शुभकामनाएं दी है.
https://x.com/HemantSorenJMM/status/1821739750715281472
विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में झारखंड की संस्कृति का सबसे बड़े महोत्सव ‘झारखंड आदिवासी महोत्सव’ का आगाज शुरू हो गया है. महोत्सव का उद्घाटन झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार करेंगे. वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं.
राज्य समन्वय समिति के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन इस महोत्सव के विशिष्ट अतिथि होंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे . दो दिवसीय. आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है.
महोत्सव में झारखंड समेत अन्य राज्यों के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे. बता दें कि कार्यक्रम की शुरूआत सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा. महोत्सव में कला-शिल्प प्रदर्शनी, रीझ-रंग शोभा यात्रा, आदिवासी व्यंजन प्रतियोगिता, आदिवासी पुस्तक मेला, आदिवासी कवि सम्मेलन, वृत्तचित्र स्क्रीनिंग, झारखंड की चित्रकला शैलियां, फैशन शो, लेजर शो सहित आदिवासी खेल गतिविधियां होंगी.