सिमडेगा जेल में ATS का छापा, यहीं बंद है गैंगस्टर अमन साहू का खास गुर्गा; स्मार्टफोन जब्त

Share:

सिमडेगा:

आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) ने शुकवार तड़के सिमडेगा जेल में छापा मारा. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गे के पास से अधिकारियों ने स्मार्टफोन बरामद किया है. खबर मिली है कि छापेमारी के दौरान एटीएस के अधिकारियों के अलावा एसडीओ, डीसीएलआर और एसडीपीओ सहित कई अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. गौरतलब है कि गैंगस्टर अमन साहू गैंग का गुर्गा आकाश राय इसी जेल में बंद है. वह जेल के भीतर से ही आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया करता था. एटीएस ने पुख्ता सूचना के आधार पर छापा मारा और 1 स्मार्टफोन जब्त कर लिया.

जेल के भीतर से आपराधिक वारदातें
आशंका जताई जा रही है कि इसी स्मार्टफोन के जरिए आकाश राय जेल के भीतर रहते हुए भी बाहर वारदातों को अंजाम दिया करता था. एटीएस ने स्मार्टफोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भिजवा दिया है. डाटा मिलने पर ही पता चल पायेगा कि इस फोन का क्या और कैसे इस्तेमाल किया गया है? गौरतलब है कि आकाश राय को वर्ष 2021 में गिरफ्तार किया गया था. 2 साल से वह सिमडेगा कारागार में बंद है. उसे कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का खास माना जाता है. यह गैंग इलाके में वर्चस्व स्थापित करने के लिए व्यापारियों औऱ अधिकारियों से रंगदारी मांगता है. जान से मारने की धमकी देता है.

पलामू जेल में बंद है गैंगस्टर अमन साहू
बता दें कि मूलरूप से रांची के बुढ़मू थानाक्षेत्र अंतर्गत मतवे गांव का रहने वाला अमन साहू फिलहाल पलामू जेल में बंद है. एनआईए ने उसे टेरर फंडिंग सहित अन्य आपराधिक मामलों को लेकर गिरफ्तार किया था. उसका नेटवर्क झारखंड सहित बिहार और छत्तीसगढ़ तक है. हाल के दिनों में उसके गैंग के कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Tags:

Latest Updates