‘करम पर्व’ आज, CM हेमंत सोरेन, राज्यपाल समेत इन नेताओं ने क्या कहा, देखिए

,

|

Share:


‘करम पर्व’ को पूरे झारखंड में धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि ‘करम’ दूसरा सबसे बड़ा प्रकृतिक पर्व है. और इसे आज यानी 25 सितंबर को पूरे राज्य में धूमधाम से मनाया भी जा रहा है. ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लेकर प्रदेश के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन तक ने लोगों को शुभकामनाएं और बधाई दी है. चलिए देखते हैं  नेताओं ने क्या कहा?

राज्यपाल ने सभी को करम की बधाई दी

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने करम पर्व पर राज्यवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “समस्त राज्यवासियों को ‘करमा पूजा’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.”

हेमंत सोरेन ने ऐसे दी बधाई

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर करते हुए लिखा प्रकृति-पूजा करम पर्व के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और जोहार. सदियों से चली आ रही झारखंड की हमारी समृद्ध संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है करम पर्व. प्रकृति के साथ मानव जीवन की एकरूपता और भाई-बहन के परम स्नेह और सम्मान को दर्शाता यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में खुशियां लाए. आप सभी स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रहें, यही कामना करता हूं, करम जोहार!”

बाबूलाल मरांडी ने दी बधाई

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी करम पर्व पर लोगों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “सुख, शांति और समृद्धि की मंगलकामना के साथ आप सभी देशवासियों को प्रकृति महापर्व करमा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.”

मंत्री चंपई सोरेन ने दी बधाई

झारखंड सरकार में परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने भी ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा अन दिना करम राजा डहर बाटे रे, आज करम अंगना ठाढ़… हमें प्रकृति से जोड़ने वाला, फसलों की रक्षा हेतु प्रार्थना तथा भाई-बहन के पवित्र प्रेम को दर्शाने वाला करम परब हमारी गौरवशाली संस्कृति का प्रतीक है. !! करम जोहार !!.”

Tags:

Latest Updates