FIH हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के दूसरे दिन का पहला मैच चेक रिपब्लिक और चिली के बीच हुआ. इसमें चिली ने चेक रिपब्लिक को इस मुकाबले में 6-0 से पछाड़ा.
बता दें कि मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में खेल गये इस मैच में कप्तान मेनुएला उरोज ने दो गोल दागे. साथ ही मारिया मलडोनाल्डो, एंटोनिया मोराल्स, केमिला और हेरम ने 1-1 गोल किया. चिली टीम के कैप्टन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मौके पर राज्यसभा सांसद महुआ माजी, हॉकी झारखंड के विजय शंकर सिंह सहित अन्य भी उपस्थित थे. वहीं आज काअगला मैच जापान – जर्मनी, अमेरिका –इटली और भारत- न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होना है.