अवै’ध खनन मामले में कन्हैया खुडानिया सहित 30 लोगो को ED ने भेजा समन

, ,

Share:

ईडी ने 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले में अब कन्हैया खुडानिया सहित 30 लोगों को समन भेज पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पेश होने को कहा है. बता दें कि इस मामले में ईडी उनसे 17 जनवरी से पूछताछ शुरू करेगी.

गौरतलब है कि बीते तीन जनवरी को ईडी की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई थी, जिसमें मुख्यमंत्री के बेहद करीबी माने जाने वाले अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू समेत कई लोगो के ठीकानो पर ईडी ने छापा मारा था. उनमें से एक है कन्हैया खुडानिया जिनके ठिकानो से छापेमारी के दौरान ईडी को छह लाख नकद कैश के साथ 30 अलग-अलग अवैध बैंक अकाउंट के खाते मिले थे. इन अवैध खातों की जांच मामले के दौरान सामने आए नाम के लोगों को समन जारी किया गया है. अब इस मामले में इन सभी 30 खाताधारकों से ईडी की टीम पूछताछ करेगी.

बता दें कि ईडी द्वारा अबतक हुई जांच में किराए के बैंक अकाउंट की जानकारी मिली है. इन किराये के अकाउंट से करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन किया गया है.

Tags:

Latest Updates