देशभर में विपक्षी पार्टियों की गठबंधन इंडिया की बैठक मुंबई में होने वाली हो रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाजपा विरोधी दलों के आईएनडीआईए (INDIA) गठबंधन में अहम भूमिका होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक में भाग लेने के लिए मुंबई भी जाएंगे.
इस बैठक में हेमंत सोरेन झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका में रहेंगे. और इस बैठक को लेकर यह भी कयास लगाए जा रहे थे कि सीटों के बंटवारे संबंधी फार्मूले पर सबकी नजर होगी.
वहीं पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान नीतीश कुमार ने कहा था कि हम मुंबई में आगामी बैठक के दौरान अगले साल होने वाले आम चुनाव को लेकर ‘इंडिया’ की रणनीति पर चर्चा करेंगे. सीट-बंटवारे जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और कई अन्य एजेंडों को अंतिम रूप दिया जाएगा. कुछ और राजनीतिक दल हमारे गठबंधन में शामिल होंगे. उन्होंने कहा था कि मैं 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एकजुट करना चाहता हूं. मैं इस दिशा में काम कर रहा हूं. मुझे अपने लिए कोई इच्छा नहीं है.