डुमरी उपचुनाव को लेकर झारखंड में सियायत गर्म, इस मामले को लेकर दर्ज हुई FIR

Share:

डुमरी उपचुनाव को लेकर झारखंड में सियासत गर्म होती जा रही है. आगामी 5 सितंबर को डुमरी में उपचुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं. चुनाव प्रचार को लेकर सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. इसी बीच डुमरी में बीते बुधवार को AIMIM चीफ असदुद्दीन औवेसी पार्टी प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी के पक्ष में चुनावी सभा करने पहुंचे थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक केबी हाईस्कूल मैदान में आयोजित सभा में भीड़ की ओर से कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने की खबर है. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया- AIMIM के प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी, मुजफ्फर हसन नुरानी और अन्य लोगों के खिलाफ डुमरी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है.

AIMIM झारखंड के अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने इन आरोपों का खंडन करते हुए साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा- जानबूझ कर एडिटेड वीडियो को वायरल किया गया.​​​​

 

 

 

Tags:

Latest Updates