Ranchi : धनबाद से भाजपा सासंद ढूल्लू महतो हमेशा सुर्खियों में बने रहते है, ओर एक बार फिर ढूलू महतो विवादों में घिर गए है. इतना ही नहीं विवाद इतना बढ गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक को मामले को लेकर संज्ञान लेना पड़ गया.
धनबाद जिले के चिटाही स्थित विवादित जमीन को लेकर बीजेपी सांसद ढूलू महतो इन दिनों फिर से सुर्खियों में है. ये पूरा विवाद शुरू होता है 12 जुलाई यानी गुरूवार से. दरअसल सांसद ढूलू महतो पर आरोप है कि उनके समर्थकों ने ढूलू महतो के खिलाफ गवाही देने वाले परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. जिसमें चार लोग घायल हुए है,
बता दें कि साल 2019 से रामराज मंदिर के समाने की एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, इसे लेकर दो पक्षों में कई बार मारपीट और बैठक भी हो चुकी है. ढुल्लू महतो द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा करने के मामले में न्याय की मांग को लेकर किसानों ने पहले भी रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया था.
जिस पर जिला प्रशासन ने न्यायिक जांच का आश्वासन देकर आंदोलन समाप्त करा दिया था.लेकिन गुरूवार को इसी मामले में बरोरा थाना क्षेत्र की चिटाही बस्ती में निवासी डोमन महतो सांसद ढुल्लू महतो के खिलाफ कोर्ट में गवाही देने पहुंचे थे.
इससे नाराज़ होकर ढुल्लू महतो के समर्थकों ने डोमन की पत्नी नीरा देवी व बेटी की जमकर पिटाई कर दी. जिमसे 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए है. इसी मामले में ढूलू महतो व उनके समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.
मामला यही नहीं थमा, डोमन महतो की पत्नी नीरा देवी सहित परिजनों पर हमले की घटना के 12 घंटे भी नहीं गुजरे कि सांसद ढुलू महतो के समर्थकों पर एक और घटना को अंजान देने का आरोप लगा. इसमें डोमन महतो की खेत में डोजरिंग कर फसल बर्बाद करने का आरोप लगाया गया है. नीरा देवी ने यह आरोप लगाया है. उनका कहना है कि रात के अंधेरे में सांसद समर्थकों ने घटना को अंजाम दिया है.
वहीं ढूलू महतो के बडे भाई व सासंद प्रतिनिथि शत्रुधन महतो का कहना है कि यह सासंद को बदनाम करने की विपक्ष की चाल है. ये सभी कांग्रेसी है और कांग्रेस के इशारे पर सांसद को बदनाम करने के लिए अफवाह उड़ा रहै है.
इधर पूरे घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक्शन मोड में आगे औऱ विवादित जमीन को लेकर भाजपा सांसद ढुलू महतो के समर्थकों द्वारा मारपीट करने के मामले में शुक्रवार को संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया.
मुख्यमंत्री के संज्ञान लेते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बरोरा थाने में इस मामले को लेकर सांसद ढूलू महतो व उनके समर्थक अजय गोराई समेत 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, बता दें कि सासंद बनने के बाद पहली बार ढूलू महतो पर एफआईआर दर्ज हुआ है.
वहीं हेमंत सोरेन के संज्ञान लेने पर गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर लिखा कि झारखंड की हेमंत सोरेन जी की सरकार ने पिछड़े समुदाय को 27 प्रतिशत के बदले केवल 14 प्रतिशत आरक्षण का झुनझुना थमा रखा है,अब झारखंड की 14 में से 9 लोकसभा सीट हारने के बाद धनबाद के सांसद ढूलू महतो पर केस एक अति पिछड़े समुदाय को दबाने की कोशिश है. विधानसभा चुनाव का इंतज़ार करिए.
https://x.com/nishikant_dubey/status/1811797343894753640
इस पूरे घटना को लेकर निर्दलीय विधायक सरयू राय ने नरेद्र मोदी अमित शाह और बाबूलाल मरांडी से सवाल करते हुए वीडियो साझा कर लिखा कि क्या आप इस पीड़ित परिवार के पक्षों खड़ा होंगे? क्या इस ग़रीब पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएँगे? क्या अपने धनबाद सांसद के हिंसक कृत्य पर लगाम लगाएँगे या उनका बचाव करेंगे?
https://x.com/roysaryu/status/1811803586885570708
आपको बता दें कि विधायक सरयू राय सांसद ढूलू महतो पर हमेशा जमीन विवाद से जुड़े मामले को लेकर आरोप लगाते रहे है.