RANCHI : सोरेन परिवार की बड़ी बहू को केंद्र सरकार ने जेड श्रेणी की सुरक्षा दी है. झामुमो की पूर्व विधायक सीता सोरेन को भारत सरकार ने जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराया है. बता दें कि सीता सोरेन ने मंगलवार को झामुमो के सभी पदों से दिया था. जिसके बाद सीता सोरेन ने दिल्ली जाकर भाजपा को ज्वाइन कर लिया था.
क्या होती है जेड श्रेणी ?
Z+ के बाद सबसे सुरक्षित सिक्योरिटी में Z श्रेणी की सुरक्षा आती है. जेड श्रेणी में 22 कर्मियों की सुरक्षा होती है, जिसमें व्यक्ति के आसपास 6 से 6 NSG कमांडो और पुलिस कर्मियों समेत 22 जवान तैनात रहते हैं. ये सुरक्षा दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी या सीआरपीएफ के जवानों द्वारा दी जाती है.
बता दें कि कुछ महीने पहले ही झारखंड पुलिस की विशेष शाखा में राज्य सुरक्षा वर्गीकरण समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक के दौरान झारखंड के विशिष्ट, अति विशिष्ट व्यक्तियों के आसन्न खतरे की समीक्षा की गई. समीक्षा के बाद जेड प्लस, जेड, वाई प्लस, वाई और एक्स कटैगरी में सुरक्षा में सभी लोगों को रखा गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को भी अब वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. राज्य पुलिस ने कुल 119 लोगों की सुरक्षा की समीक्षा की थी.