JSSC CGL

JSSC CGL रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर हजारीबाग बंद का आह्वान

|

Share:


जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा में कथित गड़बड़ी और धांधली के आरोपों को लेकर स्टूडेंट यूनियन ने झारखंड बंद का आह्वान किया है.

छात्र संगठनों ने 10 दिसंबर को हजारीबाग बंद को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है.

पत्र में लिखा है कि जेएसएससी परीक्षा में बहुत ज्यादा धांधली हो रही है.

जेएसएससी सीजीएल रिजल्ट में सारी सीटें पहले ही बेच दी गयी. छात्र इसके विरोध में 10 दिसंबर को हजारीबाग बंद का आह्वान करते हैं.

जिला प्रशासन से सहयोग और विधि-व्यवस्था बनाये रखने की मांग की गयी है. गौरतलब है कि हजारीबाग छात्र संघ ने बंद बुलाया है.

गौरतलब है कि 4 दिसंबर की देर शाम जेएसएससी ने सीजीएल परीक्षा का परिणाम जारी किया. 2000 से ज्यादा अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया है.

इसमें झारखंड में अभ्यर्थियों की एक बड़ी संख्या ने धांधली का आरोप लगाया है.

आरोप लगाया है कि सीटें बेच दी गयी.

वहीं, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी सवाल उठाते हुये कहा कि जब मामला कोर्ट में लंबित है तो रिजल्ट जारी करने में जल्दीबाजी क्यों की गयी?

Tags:

Latest Updates