छठी विधानसभा का पहला 4 दिवसीय सत्र 10 दिसंबर से शुरू हुआ.
प्रोटम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. बरहेट विधानसभा से निर्वाचित हुए सीएम हेमंत सोरेन को सबसे पहले शपथ दिलाई गयी.
फिर छतरपुर से चुने गये कांग्रेस के राधाकृष्ण किशोर ने शपथ ली.
एक-एक कर बाकी विधायकों को शपथ दिलाई गयी. हेमंत सरकार के मंत्री और चाईबासा से चुने गये झामुमो के दीपक बिरुआ ने हो भाषा में शपथ ली.
घाटशिला से चुने गये झामुमो के रामदास सोरेन ने संताली भाषा में शपथ ली.
इसी प्रकार जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने बांग्ला, मधुपुर के हफीजुल हसन अंसारी ने उर्दू, महागामा की दीपिका पांडेय सिंह ने अंगिका और गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने खोरठा भाषा में शपथ लिया.
लिट्टीपाड़ा से झामुमो विधायक हेमलाल मुर्मू ने संताली भाषा में शपथ लिया.