BPSC

पटना के इस सेंटर से रद्द हुई BPSC की परीक्षा, इस दिन फिर से परीक्षा आयोजित करेगा आयोग

|

Share:


बीते 13 दिसंबर को बिहार में बीपीएससी प्री के लिए परीक्षा ली गई. परीक्षा के दिन छात्रों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाया. अब आयोग ने पटना के कुम्हार स्थित बापू परीक्षा परिसर की परीक्षा कैंसिल कर दी है. आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने इसकी जानकारी सोमवार को दी. उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को प्रदेश के 912 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 911 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई.

एक परीक्षा केंद्र जो बापू परीक्षा परिसर में आयोजित हुई, वहां व्यवधान उत्पन्न हो गई. कुछ उपद्रवी तत्वों ने सुनियोजित तरीके से परीक्षा का माहौल खराब करने का कोशिश किया. इसके कारण कई निर्दोष अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित हो गया अथवा हंगामा का माहौल उत्पन्न होने के बाद कई अभ्यर्थियों ने कदाचार का सहारा लिया. ऐसे में इस परीक्षा केंद्र के परीक्षा को आयोग ने रद्द करने का फैसला परमार रवि मनु भाई ने बताया कि जिन लोगों ने अभ्यर्थी बैंक परीक्षा हॉल में प्रवेश किया और सुनियोजित तरीके से परीक्षा का माहौल खराब करने का कोशिश किया उनकी जांच की जा रही है. सरकार की विभिन्न एजेंसियां उनकी पहचान में जुटी हुई है. अब तक लगभग 25 की पहचान उजागर हो चुकी है और अन्य की पहचान जारी है. लिया है.

परमार रवि मनु भाई ने बताया कि 20 दिसंबर के बाद इस परीक्षा को दोबारा आयोजन करने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा. प्रदेश के 4.50 लाख अभ्यर्थियों की भविष्य को देखते हुए सिर्फ बापू परीक्षा परिसर की परीक्षा रद्द की गई है. अन्य परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी निश्चिंत रहें.

Tags:

Latest Updates