अब झारखंड के इस इलाके में चला हेमंत सरकार का बुलडोजर, जानिए क्या है वजह ?

, , ,

|

Share:


Ranchi : यूपी के योगी सरकार के बाद झारखंड में भी हेमंत सोरेन सरकार बुलडोजर चलने लगी है. आये दिन झारखंड में बुलडोजर चलने की खबरे सामने आ रही है. इसी बीच एक और बुलडोजर चलने वाली घटना सामने आई हैं. दरअसल, पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा अंचल क्षेत्र के हिरणपुर बाजार स्थिक मुख्य सड़क पर रविवार को प्रशासन का बुलडोजर चला.

बता दें कि  बुलडोजर चालकर अतिक्रमण किए गए सड़क को खाली कराया गया. इस दौरान सड़क किनारे मौजूद कच्चा व पक्का मकान के आगे किए गए अतिक्रमण को दो बुलडोजर लगार  ध्वस्त किया गया.

अतिक्रमण हटाने के लिए दंडाधिकारी के रूप में प्रभारी कृषि पदाधिकारी केसी दास, प्रभारी अंचल निरीक्षक अनिल पहाडिया, प्रभारी बीपीआरओ कमल पहाडिया, प्रभारी अंचल निरिक्षक हिरणपुर बिकास बास्की को प्रतिनियुक्त किया गया था.

अतिक्रमण हटाने के क्रम में आंशिक रूप से लोगों ने इसका विरोध भी किया.  दुकानदारों ने रोजी रोटी का हवाला देकर अतिक्रमित भूमि नहीं तोड़ने की अपील की. हालांकि विरोध के बीच भी प्रशासन का बुलडोजर नहीं रुका. अतिक्रमण हटाने का काम हिरणपुर वन क्षेत्र कार्यालय परिसर से लेकर सुभाष चौक स्थित मुख्य सड़क के दोनों ओर किया गया था.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राजधानी रांची में भी बुलडोजर चला था. यहां भी प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर ही बुलडोजर चलाया गया था.

Tags:

Latest Updates