बोकारो वासियों को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात, स्व. जगरनाथ महतो के नाम पर होगा कॉलेज

,

Share:

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में राज्य सरकार द्वारा राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि स्वरुप उनके नाम पर बोकारो में मेडिकल कॉलेज के स्थापना को मंजूरी दी गई.

सदन के अंतिम दिन बोकारो वासियों को हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है. दरअसल विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन यानी 4 अगस्त को सदन में विधायकों ने अपने अपने कुल 45 गैर सरकारी संकल्प रखे. कुछ विधायक अपने संकल्प के चर्चा में शामिल नहीं हुए ,वहीं कुछ विधायकों को सरकार द्वारा स्पष्ट आश्वासन नहीं मिलने पर उन्होंने संकल्प वापस ले लिया. इसी बीच बोकारो से भाजपा विधायक व सदन में विपक्ष के सचेतक बिरंची नारायण के संकल्प पर सरकार ने सीधा जवाब देते हुए कहा कि बोकारो में खुलने वाले मेडिकल कॉलेज का इसी वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री शिलान्यास करेंगे और इसका नाम स्व जगरनाथ महतो के नाम पर होगा.

बता दें बिरंची नारायण ने सदन में सरकार से जवाब मांगा था कि बोकारो में 500 बेड के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल निर्माण हेतू शेल द्वारा दिए गए 25 एकड़ भूमि जिस पर बोकारो जिला प्रशासन ने दखल कर कब्जा प्रप्त कर लिया है.इस बजट सत्र में इसके निर्माण की घोषणा भी हो चुकी है मैं यथाशीघ्र मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का शिलान्यास करवाते हुए निर्माण प्रारंभ करवाने का आग्रह करता हूं.

इस पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बिरंची नारायण को जवाब देते हुए कहा कि सरकार पूरी तरीके से गंभीर है और इसका मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा इसका जल्दी शिलान्यास करेंगे और हम हमारे श्रद्धेय नेता स्व. जगरनाथ महतो जी के नाम पर इस अस्पताल और कॉलेज का नाम रखेंगे और बहुत जल्दी इसका डीपीआर झारखंड राजभवन निगम लिमिडेट द्वारा एक सप्ताह में मिलने जा रहा है. श्रद्धेय जगरनाथ महतो को समर्पित करेंगे.

सदन की कार्रवाही समाप्त होने के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता और बिरंची नारायण ने अपने अपने ट्वीटर हैंडल से वीडियो जारी कर सर्वसाधारण को सूचित किया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट किया कि स्व जगन्नाथ दा अमर रहे बोकारो में बनने वाले नए 500 बेड वाले मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का नाम झारखंड टाइगर स्व जगन्नाथ महतो जी के नाम पर होगा, राज्य सरकार की तरफ से स्व जगन्नाथ बाबू के लिए यह एक श्रद्धांजलि हैं.

वहीं बिरंची नारायण ने सरकार के इस फैसले को सराहा है और बोकारो वासियों को बधाई देते हुए लिखा कि बोकारो की समस्त जनता को बधाई.इसी वित्तीय वर्ष में बोकारो में की जाएगी मेडिकल कॉलेज की स्थापना। स्वर्गीय जगरनाथ महतो जी को सच्ची श्रद्धांजलि..।

Tags:

Latest Updates