Ranchi : लोकसभा चुनाव की तरीखों का ऐलान हो चुका है. लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टीयाें ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसके साथ ही पक्ष और विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इसी कडी में भाजपा ने एक एड वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया है.
वहीं इस विज्ञापन वाले वीडियो को झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स के पर शेयर कर इंडिया अलायंस पर निशाना साधते हुए लिखा है कि इंडी अलायंस में सिद्धांत और संस्कार की राजनीति नहीं है. यह स्वार्थी और अवसरवादी नेताओं का बेमेल गठबंधन है.
INDI एलायंस में सिद्धांत और संस्कार की राजनीति नहीं, यह स्वार्थी और अवसरवादी नेताओं का बेमेल गठबंधन है…@BJP4India @narendramodi @JPNadda @AmitShah @blsanthosh @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/rWLUejhRcQ
— Babulal Marandi (Modi Ka Parivar) (@yourBabulal) March 27, 2024
बता दें कि वीडियो के अंत में दुल्हन से सवाल पूछा जाता है कि क्या आपको लगता है कि ये अपने बीच दूल्हा चुन पाएंगे ? तो प्रधानमंत्री कैसे चुनेंगे? वहीं भाजपा के इस विज्ञापन वाले वीडियो के आने के बाद बवाल मच गया है.
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि विवाह का सूत्र बहुत ही पवित्र होता है. आज BJP के एक भद्दे विज्ञापन ने फिर से साफ़ कर दिया है कि उनकी रूढ़िवादी आँखों में औरत का वजूद लहंगा पहन, दुल्हन बन कर एक दूल्हे को प्रभावित करना ही है लेकिन दूल्हा ढूँढने और लोकतंत्र में अपना प्रतिनिधि चुनने में अंतर है.
विवाह का सूत्र बहुत ही पवित्र होता है
आपसी विश्वास और मोहब्बत पर टिका हुआ यह वो रिश्ता है जो खून का ना होने के बावजूद भी उससे ज़्यादा प्रगाढ़ और जीवन में बाक़ी सारे रिश्तों की नींव है
आज BJP के एक भद्दे विज्ञापन ने फिर से साफ़ कर दिया है कि उनकी रूढ़िवादी आँखों में औरत का…
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) March 27, 2024