झारखंड में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने में जुट गई है.भाजपा झारखंड में सत्ता में वापसी करने की तैयारी पूरजोर तरीके से कर रही है.इसी कड़ी में भाजपा ने झारखंड चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत प्रदेश के सभी आलाकमान ने इसे रविवार को रांची के रेडिशन ब्लू जारी से जारी किया. पार्टी ने इसे संकल्प पत्र का नाम दिया है. इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि ये चुनाव केवल सरकार बदलने का चुनाव नहीं है, बल्कि झारखंड का भविष्य सुरक्षित करने का चुनाव है.
150 बिंदुओं पर जारी किया घोषणापत्र
अमित शाह ने झारखंड के गठन के 25 साल पूरे होने के मौके पर भाजपा के घोषणापत्र के 25 प्रमुख बिंदुओं का जिक्र किया, बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 150 बिंदुओं वाला संकल्प पत्र जारी किया है.
संकल्प पत्र के बारे में बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने बताया कि इसे तैयार करने में राज्य के 1 लाख 81 हजार लोगों ने सुझाव दिया है । इसके अलावा बड़ी संख्या में सोशल मीडिया पर भी लोगों ने सुझाव दिया।
संकल्प पत्र की प्रमुख संकल्प
भाजपा ने घोषणा पत्र में गोगो दीदी योजना को प्रथमिकता दी है. गोगो दीदी योजना के तहत हर महिला को हर महिने की 11 तारीख को 2100 रुपए सीधे महिलाओं के अकाउंट में दिया जाएगा।
इस संकल्प पत्र में राज्य के युवा बेरोडजगारों को भी ध्यान में रखा गया है. झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो स्नातक और स्नातकोत्तर बेरोजगारों को दो साल तक प्रतिमाह 2 हजार रुपए भत्ता दिया जाएगा. वहीं कहा गया कि सरकार बनने के पहले साल में डेढ़ लाख सरकारी पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 5 साल में 2 लाख 87 हजार लाख पदों पर सरकार नियुक्ति करेंगी। अग्निवीर जवानों को सरकारी नौकरी दिया जाएगा.
राज्य में बढ़ रहे पेपर लीक को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया जाएगा।
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार गरीब परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी और दिवाली और होली में एक-एक गैस सिलेंडर निःशुल्क देगी।
भाजपा सरकार ने झारखंड में 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया.
इसके साथ ही सवा करोड़ घरों को सोलर ऊर्जा से जोड़ने का वादा भी किया।
राज्य के मरीजों के लिए भी सुविधाएं की जाएगी. किडनी के मरीजों की फ्री डायलिसिस की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ आयुष्मान योजना के तहत 10 लाख का निःशुल्क इलाज होगा और सभी आदिवासी परिवारों को आयुष्मान योजना से जोड़ा जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आदिवासियों पर यूसीसी लागू नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार यूसीसी लाएगी, लेकिन इससे आदिवासियों को बाहर रखेंगे।
अमित शाह ने बताया कि जमशेदपुर में भगवान बिरसा मुंडा, दुमका में सिद्धो कान्हू, पलामू में नीलांबर-पितांबर, जगन्नाथपुर में पोटो-हो के अलावा राज्य में तेलंगा खड़िया और विनोद बिहारी महतो का स्मारक भी बनाया जाएगा.
गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए शासन में 2004 से 2014 के बीच केंद्र सरकार की ओर से झारखंड को 84 हजार करोड़ रुपये की सहायता दी गई, जबकि पीएम मोदी ने दस वर्षों के कार्यकाल में झारखंड को 3.08 लाख करोड़ रुपये की सहयता जारी की। इसके अलावा 81 हजार करोड़ रुपये की सड़क और 65 हजार करोड़ रुपये रेलवे विकास योजनाओं को मंजूरी दी।
वहीं बंग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर हेमंत सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने घुसपैठियों को पनाह दी है. घुसपैठियों में उनको अपना वोट बैंक दिखाई देता है. इस राज्य में घुसपैठियों की वजह से आदिवासियों की संख्या घट रही है, डेमोग्राफी बदल रही है और यहां की सरकार अपनी धुन में मस्त है. मैं आपसे वादा करता हूं कि भाजपा सरकार आएगी, तो घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकालेगी. असम में भाजपा सरकार आई और आज असम में घुसपैठ बंद हो गई है. हम रोटी, बेटी और माटी तीनों का संरक्षण करेंगे.
पंचप्रण पहले ही हुआ जारी
बता दें कि भाजपा ने पंचप्रण पहले ही जारी कर दिया है. इसमें सरकार बनते के साथ गोगो दीदी योजना और लक्ष्मी जोहार योजना शुरू करने की बात कही गयी है. इसके अलावे 5 लाख स्वरोजगार के अवसर देने के साथ ही 2.87 लाख खाली पदों के निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भरने की बात कही गयी है. साथ ही साथ घर निर्माण करने के लिए मुफ्त बालू उपलब्ध कराने की बात है.
अब झारखंड की जनता को भाजपा की ये घोषणाएं कितनी पसंद आती है और जनता भाजपा का कितना साथ देती है ये तो 23 नवंबर को ही पता चलेगा.