rahul gandhi

8 नवंबर को लोहरदगा के चुनावी सभा में शामिल होंगे राहुल गांधी

|

Share:


झारखंड में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज हो चुकी है.केंद्रीय नेताओं का झारखंड दौरा भी शुरु हो गया है. इसी कड़ी में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी रैली लोहरदगा में होने वाली है. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी लोहरदगा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रामेश्वर उरांव के पक्ष में प्रचार करेंगे. राहुल गांधी 8 नवंबर को लोहरदगा पहुंचेंगे. पार्टी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

धीरज प्रसाद साहू ने दी जानकारी

पूर्व राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू ने राहुल गांधी के कार्यक्रम की जानकारी दी है. कांग्रेस पार्टी की ओर से डॉ. रामेश्वर उरांव लोहरदगा विधानसभा सीट के प्रत्याशी हैं. डॉ. रामेश्वर उरांव की जीत सुनिश्चित करने के लिए राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए लोहरदगा आ रहे हैं. लोहरदगा के साथ-साथ अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी राहुल गांधी का कार्यक्रम तय है.

Tags:

Latest Updates