BigBreaking/Ranchi : देश के प्रधानमंत्री मोदी लगातार झारखंड का दौरा कर रहै है. पीएम मोदी जमशेदपुर से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन मे जहां सभा कर रहे है. 25 मई को जमशेदपुर लोकसभा में चुनाव होना है, वहीं इसी बीच भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है. भाजपा प्रवक्ता कुणाल षड़ंगी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
बता दें कि कुणाल षड़ंगी ने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मराड़ी को दिया है. उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है आशा करता हूं आप स्वस्थ व कुशल होंगे जैसा कि मैं आपको व्यक्तिगत तौर पर मिलकर तथा फोन व व्हाट्सएप के माध्यम से लगातार सूचित किया है कि पिछले 6 महीना से स्थानीय संगठन के द्वारा एक सुनियोजित ढंग से साजिश के तहत वह मुझे अपमानित करने के उद्देश्य से पार्टी के कार्यक्रमों से दूर रखा जा रहा है और पूरे पूर्वी सिंहभूम जिले के मेरे समर्थकों के साथ भी वैसा ही रवैया अपनाया जा रहा है.
मेरे द्वारा इसकी सूचना प्रदेश के संगठन महामंत्री जी तथा वर्तमान में प्रदेश के प्रभारी महोदय को इसकी सूचना लगातार अंतराल में देने के बाद भी किसी तरह का कोई संज्ञान नहीं लिए जाने के कारण आहत होकर व दुखी हृदय से प्रदेश के प्रवक्ता के पद से इस्तीफा देता हूं इसे स्वीकार करें.