Ranchi : चाईबासा जिले के मोहनपुर गांव में बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा और उनके समर्थकों को गांव वालों के द्वार घेरने की सूचना मिली है. वहीं गीता कोड़ा के समर्थकों का आरोप है कि गांव में झामुमो कार्यकर्ताओं ने द्वारा उनका घेराव किया गया है.
वहीं इस मामले के सामने आते ही राजनीतिक सरगर्मी काफी बढ़ गई है, बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि लोकसभा चुनाव में अपनी हार निश्चित देखकर हताशा में झामुमो कार्यकर्ताओं ने आज प्रचार के दौरान सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा एवं उनके समर्थकों को घेरकर क्षति पहुंचाने का प्रयास किया है.
लोकसभा चुनाव में अपनी हार निश्चित देखकर हताशा में झामुमो कार्यकर्ताओं ने आज प्रचार के दौरान सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गीता कोड़ा जी एवं उनके समर्थकों को घेरकर क्षति पहुंचाने का प्रयास किया है।
हैरानी की बात है कि, मुख्यमंत्री के गृह जिला में रहने के… pic.twitter.com/8Vk4jsmnTL
— Babulal Marandi (Modi Ka Parivar) (@yourBabulal) April 14, 2024
हैरानी की बात है कि, मुख्यमंत्री के गृह जिला में रहने के बावजूद प्रशासन सुरक्षा मुहैया नहीं करा पा रहा है। झारखंड पुलिस के डीजीपी तत्काल मामले का संज्ञान लेकर दुस्साहस करने वाले लोगों पर अविलंब कारवाई सुनिश्चित करें.
वहीं नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा हमारी प्रत्याशी गीता कोड़ा जी खतरे में है !
SOS Call !
हमारी प्रत्याशी श्रीमती गीता कोड़ा जी खतरे में है !
माननीय मुख्यमंत्री जी का गृह जिला सरायकेला के गम्हरिया थाना अंतर्गत मोहनपुर से अत्यंत ही परेशान करने वाली खबर है, जहां विकृत मानसिकता वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ताओं ने चारों तरफ से गीता कोड़ा जी व उनके… pic.twitter.com/SeotwLFFUh
— Amar Kumar Bauri (Modi Ka Parivar) (@amarbauri) April 14, 2024
माननीय मुख्यमंत्री जी का गृह जिला सरायकेला के गम्हरिया थाना अंतर्गत मोहनपुर से अत्यंत ही परेशान करने वाली खबर है, जहां विकृत मानसिकता वाले झामुमो कार्यकर्ताओं ने चारों तरफ से गीता कोड़ा जी व उनके समर्थकों को घेर लिया है, मामला बेहद गंभीर है !