महिला जनप्रतिनिधि पर हमला कर रहे झामुमो के गुंडे – बाबूलाल मरांडी

, ,

Share:

Ranchi : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज गीता कोड़ा पर हुए हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अपनी हार की निश्चितता देख कर झामुमो के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गीता कोड़ा और उनकी सहयोगियों पर चुनाव प्रचार के दौरान जो कायराना हमला किया है उसकी जितनी निंदा की जाय कम हैं.

कहा कि दरअसल झामुमो और उनके सहयोगी दलों को पता है कि वे चुनाव में भाजपा के खिलाफ बुरी तरह  हार रहे है, और इसी कुंठा में भाजपा के जुझारू कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं. कहा कि राज्य में महिला सुरक्षा का दावा करने वाली जेएमएम की सरकार के गुंडे जब महिला जनप्रतिनिधि पर हमला करते हुए नहीं डर रहे है तो जरा सोचिए की राज्य में जनता की क्या हालत होगी ?

आगे उन्होंने कहा कि ये हमला सिर्फ गीता कोड़ा  पर ही नहीं बल्कि सिंहभूम की जनता पर भी है जो गीता कोड़ा जी को अपना नेता मान चुकी है और सिंहभूम की जनता इसका सही सही जवाब देगी. सरायकेला मुख्यमंत्री का गृह जिला भी है और इस कृत्य में उनकी भी संलिप्तता का हमें संदेह हैं.

दरअसल जबसे गीता कोड़ा जी बीजेपी में शामिल हुई हैं और कांग्रेस और झामुमो की सरकार नाकामियां और भ्रष्टाचार पर मुखर रूप से बोलने लगी है उस दिन से हेमंत सोरेन और उनकी षडयंत्रकारी कोटरी ने पहले सोशल मीडिया पर और अब सामने से हमले शुरू कर दिए हैं.

कहा कि झामुमो के सभी लंपटो और दंगाइयों को बता समझ में आना चाहिए कि गीता कोड़ा जी  अब भाजपा की सिपाही है, उनके ऊपर हुआ हर हमला,लोकतंत्र पर हमला करना होगा और हम उसका माकूल जवाब देंगे. राज्य की पुलिस भी इन उपद्रवियों को रोकने में विफल साबित हो रही है. कहा कि चुनाव आयोग से आग्रह करूंगा की इस अपराधिक कृत्य का संज्ञान ले और तुरंत करवाई करें. आखिर में मरांडी ने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि और लोकतंत्र के इस उत्सव को शांति पूर्वक मनाएं.

Tags:

Latest Updates