बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल के अधीक्षक ने धनबाद जेल का प्रभार लेने से किया इंकार

, ,

|

Share:


रांची बिरसा मुंडा जेल के अधीक्षक बेसरा निशांत रॉबर्ट ने धनबाद जेल का प्रभार लेने से मना कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, बेसरा निशांत रॉबर्ट को धनबाद मंडल जेल का अधीक्षक बनाये जाने की अधिसूचना जारी की गई थी. लेकिन बेसरा निशांत रॉबर्ट धनबाद जेल का प्रभार लेने में इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि धनबाद जेल काफी संवेदनशील है. उन्हें विभागीय कार्यों के केस के सिलसिले में कई बार हाईकोर्ट का रुख भी करना पड़ता है. रांची से धनबाद की दूरी अधिक होने के वजह से उन्हें काफी परेशानी होगी.

इस बारे में पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अधीक्षक बेसरा निशांत रॉबर्ट की सरहाना करते हुए  बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया के जरिये सीएम को टैग कर अपनी बात रखते हुए कहा था कि उन्होंने सुना है कि होटवार जेल में ईडी के केस में बंद आपके “कमाउ चेलों” को युवा संथाल आदिवासी नये जेल सुपरिटेनडेंट राबर्ट बेसरा की सख्ती पच नहीं रही है. पहले की तरह यह सुपरिडेंट “प्रेम की लीला” के मायाजाल में फंस नहीं रहा. इतना टाइट कर दिया है कि “सरकारी मेहमानों” को जेल में दिन में ही तारे दिखायी दे रहे हैं.

https://twitter.com/yourBabulal/status/1738757623347126503

Tags:

Latest Updates