प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मोहन मालवीय की जंयती पर दोनों हीं दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी. नरेंद्र मोदी ने सोशल मिडिया के एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि “पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जंयती पर देश के सभी परिवारजनों की ओर से मेरा कोटी-कोटी नमन. साथ ही आगे उन्होने लिखा वे जीवनपर्यंत राष्ट्र निर्माण को गति देने में जुटें रहें. मां भारती के लिए उनका समर्पण और सेवा भाव अमृतकाल में भी प्रेरणास्त्रोत बना रहेगा.
https://twitter.com/narendramodi/status/1739120469088031216
वहीं बीएचयू के संस्थापक मदन मोहन मालवीय जी के बारे में पीएम मोदी ने लिखा, “भारत और भारतीयता को समर्पित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को उनकी जंयती पर शत-शत नमन करते हुए कहा कि उनका अतुलनीय व्यक्तित्व और कृतित्व देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा.”