बिहार में जाति आधारित जनगणना को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने केरल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत के संविधान के अनुसार जाति आधारित जनगणना कराने का अधिकार केवल और केवल केंद्र सरकार के पास है. ये केवल केंद्र सरकार द्वारा ही की जा सकती है.
बिहार में जाति–आधारित सर्वेक्षण हुआ : तेजस्वी यादव
बता दें कि कुछ समय पहले ही बिहार सरकार ने राज्य में अलग-अलग जातियों की पूरी सूची जारी की थी. उसमें बताया गया था कि राज्य में किस जाति की कितनी प्रतिशत आबादी है. खैर, अब इस मामले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि भारत के संविधान के अनुसार जाति आधारित जनगणना केवल केंद्र सरकार द्वारा की जा सकती है. हमने बिहार में जो किया वह जाति-आधारित सर्वेक्षण था.
भाजपा जाति आधारित जनगणना से डरती है
वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर भाजपा को घेरा है. उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन लगातार जाति आधारित जनगणना करवाने की मांग कर रही है. लेकिन भाजपा जाति आधारित जनगणना से डरती है. हम जातिगत जनगणना के पूर्ण समर्थन में हैं.